रायपुर

गणतंत्र दिवस के दिन चाकूबाजी, मारपीट के साथ रंजिश पर बवाल
27-Jan-2026 6:09 PM
   गणतंत्र दिवस के दिन चाकूबाजी, मारपीट के साथ रंजिश पर बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जनवरी। राजधानी और ग्रामीण इलाकों गणतंत्र दिवस के दिन भी मारपीट, चाकूबाजी की घटना दर्ज की गई। इनमें आपसी रंजिश, लेन-देन और सडक़ विवाद को लेकर मारपीट एवं जानलेवा हमलों के मामले सामने आए हैं।

पुलिस के मुताबिक मौदहापारा इलाके में रविवार शाम करीब 5.40 बजे पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया।  मोहम्मद मुख्तार, निवासी इंदिरा गांधी वार्ड, मौदहापारा ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त शेख सलाउद्दीन के साथ एक्टिवा से घर लौट रहा था। इसी दौरान फिरोज कबाड़ी के घर के पास शेख सोहेल उर्फ समर, शेख अरबाज बादशाह, शेख वसीम उर्फ कल्लू एवं उसके साथी ने रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इस बीच सोहेल उर्फ समर ने चाकू से सिर, पेट और सीने पर वार किया, जिससे मुख्तार गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी तरह जान बचाकर भाग और थाने पहुंचा। सैय्यद एवं समर अली ने बीच-बचाव किया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर धरसींवा पुलिस चौकी सिलयारी क्षेत्र के ग्राम खौना में 26 जनवरी की शाम लगभग 6.15 बजे पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। शकुंतला साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के भूपेंद्र निषाद और प्रेमु यदु ने डंडे और हाथ-पैर से उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आए बेटे कुबेर साहू पर भी हमला किया। मारपीट में महिला और उसके बेटे को सिर, कोहनी और चेहरे पर चोटें आई हैं।


अन्य पोस्ट