रायपुर

केंद्र नया पेस्टीसाइड एक्ट ला रही-चौहान
27-Jan-2026 6:08 PM
केंद्र नया पेस्टीसाइड  एक्ट ला रही-चौहान

रायपुर, 27 जनवरी। केन्द्रीय कृषि, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार संसद के आगामी बजट सत्र में नया पेस्टीसाइड एक्ट ला रही है। इससे अमानक खाद बीज की बिक्री पर रोक लगेगी।

श्री चौहान के मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुँचे। वे डोंगरगढ़ स्थित जैन तीर्थ के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।  उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, गजेंद्र यादव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी एवं सत्कार विभाग के प्रदेश संयोजक आकाश विग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट