रायपुर

ड्राई डे: पौने दो लाख की शराब जब्त, 10 गिरफ्तार
27-Jan-2026 6:05 PM
ड्राई डे: पौने दो लाख की शराब जब्त, 10 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जनवरी। पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की है। गणतंत्र दिवस ड्राई डे के दिन अवैध शराब बेचने वाले 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। 9 थानों की कार्रवाई में शराब की खेप पुलिस के हाथ लगी है। इनमें पुलिस ने लगभग 1362 देशी विदेशी बररामद किया। जिसकी कीमत 1.115150 रूपए बताई गई है इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिक्री रकम लगभग 45 हजार रूपए जब्त किया है।

इनमें आमानाका बंजारी ढाबा के पास से मंटू साह, तेलीबांधा से देव सोनी, गंज से आकाश सिंह, पुरानी बस्ती से सुभाष सोनकर, उरला से साहूल पाल, मौदहापारा से अमजद खान,कोतवाली से सुरेश बघेल, पदुम तांण्डी और और खमतराई से  राजेंद्र अहिरे को गिरफ्तार किया गया। इधर खरोरा पुलिस ने शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया है। एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट रायपुर तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 1008 पौवा अवैध शराब, जिसकी कुल मात्रा 181 लीटर 440 मिलीलीटर हैै। जप्त शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 11 हजार 360 रुपए बताई गई है। इसके अलावा शराब बिक्री से प्राप्त 19,100 रुपए नकद, परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी के दिन मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सारागांव निवासी हालेश्वर साहू और चन्द्रशेखर साहू अपने चाचा के ब्यारा में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को शराब बेचते हुए पकड़ा।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि खरोरा निवासी अजय धीवर स्कूटी से  शराब की आपूर्ति करता था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट