रायपुर

बसंत पंचमी पर दुर्गा कालेज में सरस्वती पूजन
24-Jan-2026 7:19 PM
बसंत पंचमी पर दुर्गा कालेज में सरस्वती पूजन

रायपुर, 24 जनवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को दुर्गा महाविद्यालय में  मां सरस्वती देवी की पूजा और वंदना की गई। महाविद्यालय परिवार से आचार्य डॉक्टर विजय कुमार चौबे ने स्वस्तिवाचन, मंगलाचरण और विधिवत संकल्प के साथ पूजा कराई। प्राचार्य डॉक्टर प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर सभी लोगों के लिए  विद्या की देवी सरस्वती से  विवेक, बुद्धि, ज्ञान एवं संगीत की साधना मिलती रहे, ऐसी  प्रार्थना की,देवी की आराधना गीत एवं आरती के साथ पूर्ण हुई ।इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र अग्रवाल, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष एवं प्राध्यापक तथा कर्मचारियों के साथ छात्र और छात्राएं भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट