रायपुर

प्रदेश के परेशान किसानों से 28 तक धान खरीदे अन्यथा 29 को आप करेगी प्रदर्शन
23-Jan-2026 5:43 PM
प्रदेश के परेशान किसानों से 28 तक धान खरीदे अन्यथा 29 को आप करेगी प्रदर्शन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जनवरी। धान खरीदी पर किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में आप पार्टी के  किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष तारेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी कि धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू की जायेगी  लेकिन सबको पता हैं कि सरकार ने लेट कर धान खरीदी कहीं पर 17 तारीख कहीं पर 18 तारीख और कई जगह तो 25 नवम्बर से खरीदी चालू की। और अब धान खरीदी 29 जनवरी को बंद कर रहे हैं जबकि  सरकार ने 31 जनवरी तक धान खरीदने की बात कही थी, जो की अपनी बात से ही मुकर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत लाखों छोटे किसानों का जबरदस्ती रकबा समर्पण करवा रही है। वहीं कुछ किसानों को आज तक टोकन नहीं मिला है ना ऑनलाइन, ना ऑफलाइन। आज भी किसान अपनी पूरी धान नहीं बेंच पा रहें हैं।  धान बोवाई से लेकर, कभी बीज नहीं, कभी यूरिया खाद नहीं, फिर एग्रीस्टेक में खराबी की बात कह पूर्व में ही लाखों किसानों का रकबा काट दिया गया। दरअसल सरकार की धान खरीदने की मंशा ही नहीं है इसके लिए अनेक बहाने बनाये जा रहे हैं।

विजय कुमार झा प्रदेश अध्यक्ष ( कर्मचारी विंग ) ने कहा कि  धमतरी जिले में एक किसान की खेती किसी और गांव में होती थी और उनके पास रखने के लिए जगह नहीं था, इतने दिन टोकन न मिलने और रखने की जगह नही होने के कारण उन्होंने अपनी फसल अपने गांव से 35 किलोमीटर दूर कुरूद अपने घर में लाकर रख लिया और जब वेरिफिकेशन के लिए फ़ोन आया तो पटवारी आदि का कहना था कि आप धान खेत में लाइए अन्यथा हम आपका रकबा शून्य कर देंगे, पीडि़त किसान ने मिन्नत की कि आप यहां आकर देख लीजिये, आने जाने का खर्चा मैं दूंगा बावजूद इसके उनका रकबा शून्य कर दिया गया। ऐसे ही  महासमुंद  के खेमड़ा सोसायटी से आया है, जहां पर एक किसान जिन्होंने अपना टोकन कटवा लिया था और सुबह धान बेचना था और उनकी ट्राली में धान भरा हुआ था और अचानक टीम ने रात को छापा मार कर  ओडिशा का धान बता जपती बना दिया।

 अनुषा जोसेफ प्रदेश सचिव ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अगर किसानों के बारे में थोड़ा भी चिंता करती हो तो

सभी किसानों को समुचित टोकन व्यवस्था करे और धान खरीदी की तारीख 28 फरवरी तक करे। प्रदेश में किसानों के समर्थन में  आम आदमी पार्टी  29 जनवरी को प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन करेगी।


अन्य पोस्ट