रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी। स्टेट बैंक कॉलोनी फाफाडीह निवासी विजय पटेल ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने शहनाज खान एवं शफिका खान पर भूखण्ड विक्रय के नाम पर 20 लाख बयाना लेकर रजिस्ट्री न करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
विजय पटेल ने बताया कि आरोपी ने बैरन बाजार स्थित जमीन मकान कुल रकबा 2604 वर्गफुट को 1 करोड़ 40 लाख में बेचने का सौदा 18 जुलाई 2025 को किया था। इस दौरान इकरारनामा निष्पादित कर 20 लाख बयाना लिया गया, जिसमें 15 लाख नगद व 5 लाख के चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। इकरारनामा में सम्पत्ति को तीन माह के भीतर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने का उल्लेख था। इस बीच आरोपी ने समय अवधि में पंजीयन नहीं कराया गया। जबकि उक्त सौदा सम्पत्ति का पूरा भुगतान किया जा चुका है। कई बार पूछे जाने पर आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर पंजीयन कराने में लगातार टालमटोल करता रहा । इस पर विजय पटेल ने वकील के माध्यम से विधिक नोटिस भी भेजा, इसके बावजूद इसके तय तारीख पर पंजीयन कार्यालय में आरोपी उपस्थित नहीं हुए।
आरोपी पक्ष ने सौदा निरस्त करने और भूखण्ड किसी अन्य को बेचने की साजिश रची जा रही है तथा को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत विजय पटेल ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन के अवलोकन के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।


