रायपुर
रायपुर, 23 जनवरी। भारत सरकार द्वारा गठित भारतीय शिक्षा बोर्ड के रायपुर शाखा कार्यालय का शुभारंभ भाठागांव में किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.एन. पी. सिंह आईएएस (सेवानिवृत्ति) चेयरमेन थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील रामदास अग्रवाल संरक्षक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट छत्तीसगढ़ ने किया। विशेष अतिथि के रूप में राजेश सिंह राणा सीईओ क्रेडा छत्तीसगढ़, प्रणव शर्मा सभापति जनपद पंचायत पाटन दुर्ग, संत उदय लाल शदाणी एवम प्रदीप शास्त्री थे।
इस अवसर पर कोसरंगी आश्रम के आचार्य सुरेश ने स्वस्ति वाचन किया, साथ ही आश्रम के संन्यासियों ने शंखनाद किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति से जयंत भारती , अनूप बंसल संजय अग्रवाल 'एवम प्रहलाद दमाहे , ढालचंद जैन, जे.पी. महामल्ला, विजय लाहोटी डॉ. टी.पी. देवांगन ,विश्राम यादव, राज जैन राजू कोचर, चंद्रमणि, चितरंजन, सावित्री कश्यप, वर्षा जैन, अनिता, सीमा, मधू ,नमिता, हेमा साहू , सुनिता आदि उपस्थित रहे। छबि राम साहू (सेवानिवृत्ति सहायक प्राध्यापक) को कार्यालय के प्रमुख का दायित्व दिया गया एवं श्री राज जैन को आफिस एक्जीक्यूटिव नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन छबिराम साहू ने किया ।


