रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा/अभनपुर, 16 जनवरी। अभनपुर इलाके के ग्राम केंद्री में आयोजित मड़ई मेला उस समय दहशत और अफरा-तफरी में बदल गया, जब वाहन साइड लगाने को लेकर हुआ मामूली विवाद में एक युवक की मौत हो गई। दो पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज, फिर चाकूबाजी और अंत में कार से कुचलने तक की नौबत आ गई। इस सनसनीखेज घटना में अभनपुर निवासी युवक कैलाश तिवारी की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अभनपुर के निजी अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना 14 जनवरी की रात करीब 11 बजे के बीच की है। अभनपुर निवासी कैलाश तिवारी मेला देखने के बाद अपने साथियों हेमंत साहू और अजय गोंड के साथ स्कूटी से लौट रहा था। इसी दौरान रायपुर से मेला देखने आए दिलेश मंडावी, निलेश सेन और चंदन यादव अपनी इनोवा क्रिस्टा कार से अभनपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच रॉन साइड को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई।
आरोप है कि स्कूटी सवार युवकों में से एक ने इनोवा सवारों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दिलेश मंडावी, निलेश सेन और चंदन यादव घायल हो गए। घायल दिलेश मंडावी कुछ दूरी पर खड़े अपने अन्य साथियों चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू और मनीष साहू को लेकर दोबारा मौके पर पहुंचा। इसके बाद एक बार फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
कार से कुचलने का आरोप
सूत्रों के अनुसार, विवाद के बाद जब इनोवा सवार घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल की ओर निकल रहे थे, तभी उन्होंने स्कूटी सवार हेमंत साहू और कैलाश तिवारी को वाहन से टक्कर मार दी। घटना के बाद हेमंत साहू किसी तरह पास के पेट्रोल पंप पहुंचा और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हेमंत को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गुरुवार सुबह कैलाश तिवारी का शव सडक़ किनारे पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मौत का कारण सडक़ दुर्घटना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि घटना रायपुर टिकरापारा निवासी दिलेश मंडावी (25), दुर्गेश साहू (29), निलेश सेन (26), मनीष साहू (28) और केंद्री निवासी रिंकू साहू (22), चंद्रशेखर साहू (28) घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर स्कूटी चालक और उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 109, 296, 351(2), 115(2), 324(4), 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। घटना के बाद एक आरोपी के फरार होने की जानकारी है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


