रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी। राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु नई दिल्ली स्थित सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में अध्ययन के लिए चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 एवं 28 जनवरी को किया जाएगा।
यह सत्यापन इंद्रावती भवन, नवा रायपुर स्थित मीटिंग हॉल कक्ष-04, तृतीय तल में निर्धारित समयानुसार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत बीते 28 दिसंबर को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।
मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु आमंत्रित किए जाने वाले अभ्यर्थियों की वर्गवार सूची एवं विस्तृत कार्यक्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट 222.ह्लह्म्द्बड्ढड्डद्य.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है। पात्र अभ्यर्थियों को समस्त आवश्यक मूल अभिलेखों के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
अजजा वर्ग के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 27 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं अजा एवं ओबीसी के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 28 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक किया जाएगा।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुपस्थित अभ्यर्थियों अथवा अपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जाएगा तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।


