रायपुर

बाल देखरेख संस्था अधीक्षक परीक्षा रविवार को 5 संभागों में
16-Jan-2026 7:56 PM
बाल देखरेख संस्था अधीक्षक परीक्षा रविवार को 5 संभागों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ,बाल देखरेख संस्था अधीक्षक के  पद हेतु  परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के चार प्रमुख संभागों सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर और रायपुर में आयोजित होगी।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों के नाम, सरनेम या फोटो में प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के बीच किसी भी प्रकार का अंतर पाया जाता है, उन्हें नाम परिवर्तन से संबंधित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। बिना वैध प्रमाण के ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में केवल लेबल रहित पारदर्शी पानी की बोतल,  सीजीपीएससी  द्वारा जारी ऑनलाइन प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट, मूल पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड या ई-आधार) साथ ला सकते हैं। यदि प्रवेश पत्र पर फोटो अस्पष्ट या गलत है, तो केवल उसी स्थिति में दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाने की अनुमति होगी।
उत्तर लिखने के लिए केवल काले या नीले रंग के बॉल प्वाइंट पेन की अनुमति रहेगी। जहां आवश्यक हो, वहां एचबी पेंसिल के उपयोग की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा कोई भी अन्य सामग्री पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ अनुचित साधन के प्रयोग की कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा में किसी भी प्रकार की पड़ी-चाहे वह मैकेनिकल हो या स्मार्ट वॉच पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अभ्यर्थियों को जूते, मोटे तौल या ऊंची हील वाले फुटवियर पहनने की अनुमति नहीं होगी। केवल पतले सोल वाली चप्पल या स्लीपर पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। नजर के चश्मे को छोडक़र किसी भी प्रकार के गॉगल्स, डिजिटल ग्लासेस या स्मार्ट ग्लास पहनना वर्जित रहेगा।


अन्य पोस्ट