रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी। शहर के ठक्करबापा वार्ड में 2000 किलोलीटर क्षमता उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। इसके पूर्ण होने और जलापूर्ति होने पर वार्ड 16,17,18 क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थायी निदान किया जा सकेगा। यह जलागार गीतांजलि सोसायटी उद्यान दीक्षा नगर गुढियारी में 2000 किलोलीटर क्षमता 25 मीटर ऊंचा होगा। इसका निर्माण 19 करोड़ 60 लाख 74 हजार रू. की योजना के तहत होगा।इसका भूमि पूजन पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने किया था। आज निर्माण कार्य
1 जोन अध्यक्ष गज्जू साहू, एमआईसी सदस्य नंदकिशोर साहू, पार्षद डॉ. मनमोहन मनहरे, पार्षद श्रीमती अंबिका साहू, सोहन साहू, राजेश देवांगन सहित अधीक्षण अभियंता पी. राजेश नायडू जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी सभी अधिकारी गणमान्यजनो, की उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोडक़र एवं कुदाल चलाकर प्रारंभ किया गया।
इसके तहत राईजिंग लाईन व डिस्ट्रीब्युशन पाईप लाईन, ठक्कर बारा वार्ड कमांक 17 में बिछाने की योजना के अंतर्गत वार्ड कमांक 16, 17, 18 इन तीन वार्डो की 13 बस्तियों, मोहल्लो, शिवानंद नगर सेक्टर 3 एवं 4, प्रेमनगर, दीक्षा नगर, पार्वती नगर, प्रेमनगर पठान मोहल्ला, जंघेल हेल्थ क्लब गुढियारी, मुर्राभ_ी सुलभ शौचालय, अंबेडकर चौक गुढियारी, उडिया बस्ती गुढियारी, दीनदयाल उपाध्याय नगर 26 ब्लॉक, शिव नगर नहर पट्टी, गुड मार्निंग प्रोविजन स्टोर के पास, आनंद नगर, 65 ब्लॉक शिवानंद नगर के रहवासी नागरिक लगभग 1000 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सीधे घरो में नलो से नदी का मीठा जल प्राप्त होकर लाभान्वित होंगे।


