रायपुर

सूने और बंद मकान, दुकानों के ताले तोड़ पौने दो लाख के सामान नगदी पार
16-Jan-2026 7:44 PM
सूने और बंद मकान, दुकानों के ताले तोड़  पौने दो लाख के सामान नगदी पार

रायपुर, 16 जनवरी। सूने और बंद मकान दुकानों के ताले तोड़ कर चोरों ने पौने दो लाख के सामान नगदी पार कर दिया।शिकार लोगों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। मिली जानकारी अनुसार पीएंडटी कालोनी रोहिणीपुरम निवासी वृद्धा शिला शर्मा (70) 5 से 13 जनवरी तक बाहर ग?ई हुईं थीं ?।  लौटने पर देखा घर का दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो आलमारी भी टूटी हुई और उसमें रखे चांदी से बने पूजा के सामान कीमत 25 हजार गायब थे।

शिला शर्मा ने कल शाम डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर गंज पुलिस ने भी दो दुकानों में चोरी के मामले दर्ज किए हैं। यह चोरी 13-14 जनवरी की रात हुई। नर्मदापारा स्टेशन रोड स्थित अनंत किचन नावेल्टी बर्तन दुकान और साथ लगे देवेन्द्र खुमारी की दुकान के ताले टूटे। चोरों ने अनंत नावेल्टी से ताला तोडक़र 15 हजार नगद, सोने की मूर्ति,1 फोन कुल कीमत 1.13 लाख और देवेन्द्र की दुकान से 40 हजार रुपए पार कर दिया।  इधर निगम गार्डन से कुम्हारी निवासी युवक सूरज गेंड्रे की एक्टिवा सीजी 04 एलडब्लू 2405 उठाईगीर ले भागे। इसी तरह से अमर कांप्लेक्स पंडरी से शंकर नगर निवासी आदित्य अग्रवाल की एक्टिवा सीजी 04 एनडब्लू 8095 चोरी कर ली गई।


अन्य पोस्ट