रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जनवरी। उत्कल विप्र समाज के गायत्री नगर, रायपुर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में उत्कल विप्र समाज, रायपुर की बैठक हुई। इस अवसर पर समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने पर चर्चा हुई। इसी क्रम में समाज के नए विप्र भवन के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया। भवन निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी तय किए गए। समाजजनों ने स्वेच्छा एवं उत्साह के साथ भवन निर्माण में सहयोग देने की घोषणा की।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पुरंदर मिश्र , प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा एवं प्रदेश संरक्षक चैतन्य सतपथी, लक्ष्मण सतपथी, वृंदावन पंडा, लक्ष्मण पंडा,शैलेन्द्र कुमार पंडा,गुणानिधि मिश्रा, शारदा चरण दास, ललित समांतराय, चूड़ामणी परीछा, पीताम्बर मिश्रा, कमलेश चांद,कमल मिश्रा, विक्की मिश्रा, रमेश चंद्र रथ, उसत मिश्रा, चित्रसेन नन्दे , कीर्तन सतपथी, घनश्याम सतपथी, सच्चिदानंद होता, आशीष मुंड ,बीरेंद्र कुमार मिश्रा, योगेश मिश्रा, तुषार मिश्रा, हीराचंद नन्दे शर्मा आदि मौजूद रहे।
बैठक में चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पूर्व कार्यकारिणी को पूर्ण रूप से भंग किया गया । नई कार्यकारिणी का गठन फरवरी में की जाएगी।


