रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 'स्टडी वेव्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स' यानी स्वयं (जनवरी 2026 सेमेस्टर) के लिए बहुप्रतीक्षित परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, देश के विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेज के लिए होने वाली यह परीक्षा 17 जून से 21 जून 2026 तक आयोजित की जाएगी।
स्वयं भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों सहित सभी छात्रों के लिए सर्वोत्तम शिक्षण-अधिगम संसाधन उपलब्ध कराना है।
परीक्षा का समय और शिफ्ट-संस्थान ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं प्रतिदिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक परीक्षा की अवधि 3 घंटे (180 मिनट) होगी: पहली शिफ्ट : सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक। दूसरी शिफ्ट : दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक। बफर डेट : किसी भी तकनीकी खराबी या प्रशासनिक समस्या की स्थिति के लिए एनटीए ने 22 और 23 जून 2026 को सुरक्षित तिथियों के रूप में रखा है।
648 कोर्स और हाइब्रिड मोड में परीक्षा
इस बार की सेमेस्टर परीक्षा कुल 648 कोर्सेज के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा का मोड ‘हाइब्रिड’ होगा, जिसमें ष्टक्चञ्ज (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) और क्कक्चञ्ज (पेन और पेपर के माध्यम से पारंपरिक परीक्षा) शामिल हैं। परीक्षा का पैटर्न और माध्यम प्रश्न पत्र का माध्यम: भाषा के विषयों को छोडक़र, सभी प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी माध्यम में होंगे।


