रायपुर

रिंगरोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचला
10-Jan-2026 6:42 PM
रिंगरोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। राजधानी के रिंगरोड पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया।

सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस  रिंग रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज से वाहन की तलाश कर रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग सडक़ पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।  पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


अन्य पोस्ट