रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। शहर के इलाकों से 04 दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों ने ये बाइक सिविल लाईन, पण्डरी एवं न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र से चोरी किए थे।
पुलिस के अनुसार विधानसभा निवासी संदीप साहू, जो पूर्व में वाहन चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है, महंगी मोटर सायकलों का बार-बार उपयोग कर रहा है। सूचना पर टीम द्वारा पतासाजी कर संदीप साहू को एक मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। मोटर सायकल के वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सत्यम दास मानिकपुरी के साथ मिलकर रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 04 चोरी करना स्वीकार किया। इस पर सत्यम दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार किया गया।
इनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा, कुल कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त की गई। दोनों आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के प्रकरण में थाना धरसींवा से जेल निरूद्ध रह चुके है।


