रायपुर
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायपुर में 12 को प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप मेला
10-Jan-2026 6:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) रायपुर द्वारा 12 जनवरी 2026 को प्रात: 9:30 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
मेले में रायपुर एवं आसपास की कई प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयाँ सहभागिता करेंगी। इस प्लेसमेंट/अप्रेंटिसशिप मेले में सभी ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं। यह प्लेसमेंट कैंप शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सड्डू एम.जी.एम. आई हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड, रायपुर में आयोजित होगा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


