रायपुर

आप की कल से ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा
10-Jan-2026 6:35 PM
आप की कल से ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। आम आदमी पार्टी कल 11 जनवरी से ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा निकालेगी।छत्तीसगढ़ के 11664 ग्राम पंचायतों व 20363 गांव में यह  यात्रा को निकालेगी। पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पिछले 2 महीनों के दौरान पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों व  प्रदेश के पदाधिकारियों व भीन्न भिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षो के साथ मैराथन बैठक लगतार हुई व प्रदेश के सभी प्रमुख पदाधिकारियों के सहयोग से हम लोकसभा अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के माध्यम से हर जिले में विधानसभा वार ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति युद्ध स्तर पर कर पाए है । पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक व सहप्रभारी मुकेश अहलावत जी के मार्गदर्शन पर पार्टी के संगठनात्मक संरचना के अनुरूप पूरे प्रदेश में 450 ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गयी है। पदाधिकारी इस लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे है व इस यात्रा के बाद आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ एक नए रूप में प्रदेश की जनता के सामने खड़ी नजर आएगी। प्रदेश में इस यात्रा की तैयारी को लेकर लोकसभा व जिला स्तर पर  महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें संपन्न हो गयीं हैं। उन्होंने बताया कि  इस दौरान ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर की रणनीति के अनुसार अधिक से अधिक लोगों से जुडऩे, जनसंपर्क को मजबूत करने तथा यात्रा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया जायेगा। नये साथियों के जुडऩे से संगठन को नई ऊर्जा, उत्साह एवं मजबूती प्राप्त होगी। 

रायपुर में भी निकलेगी यात्रा

आप पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला सचिव नरेंद्र ठाकुर ने बताया है कि कल रविवार प्रात: 11 बजे चांगोराभाठा सब्जी बाजार से यह छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा प्रारंभ होगी, जो पचपेढ़ी नाका, न्यू राजेंद्र नगर, कटोरा तालाब, सिविल लाइन, बैजनाथ पारा, सदर बाजार, ब्राह्मण पारा, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, अश्विनी नगर होते हुए पुन चंगोराभाठा समापन होगा। जहां प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल प्रमुख, प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, मुन्ना बिसेन,संतोष कुशवाहा, सागर क्षीरसागर, विजय कुमार झा, जिला अध्यक्ष नवनीत नंदे,आर एस ठाकुर, कलावती मार्को,नरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र पवार, संजीव ढाबरे, रघुनाथ यादव,पुनारद निषाद के नेतृत्व में यह छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा प्रारंभ होगी। श्री झा ने कहा है कि कार्यकर्ता, पदाधिकारी के पास पार्टी की रीति नीति को अवगत कराते हुए वर्तमान में गंभीर संकट बिजली दरों में वृद्धि, किसानों के धान खरीदी की समस्या, एस आई आर में वोटर काटने की समस्या, लगातार बढ़ते महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व जंबूरी में खुलेआम सरकार के अंदर मचे बवाल, डीए के हड़ताली आमरण अनशन करने वाले छत्तीसगढ़ माटी के लाल के संबंध में सभी को अवगत कराते हुए निचले ग्रामीण स्तर तक संगठन को मजबूत किये जाने की तैयारी है।


अन्य पोस्ट