रायपुर
मोवा ब्रिज से दलदल सिवनी सडक कब्जामुक्त, 13 शेड हटाए, 16 अवैध गुमटियां जप्त
07-Jan-2026 6:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी। टीम प्रहरी ने जोन 9 में मोवा ब्रिज से लेकर दलदल सिवनी मुख्य मार्ग से सटकर अवैध रूप से बनाए गए 13 शेड अभियान चलाकर हटाए। वहीं लगभग 20 अवैध गुमटियों को भी मुख्य मार्ग से हटाया गया।
मुख्य मार्ग को अवैध कब्जोँ इससे आमजनों को मुख्य मार्ग में सुगम आवागमन की सुविधा मिली।।यह कार्रवाई कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव, सहायक अभियंता सैयद जोहेब, संदीप तिवारी, उप अभियंता अतुल बंसल की उपस्थिति में की गई ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


