रायपुर

कैंसर से ज्यादा खतरनाक है धर्मांतरण - बागेश्वर
25-Dec-2025 9:50 PM
कैंसर  से ज्यादा खतरनाक है धर्मांतरण - बागेश्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 दिसंबर।  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, भिलाई में पांच दिवसीय हनुमंत कथा में शामिल होने आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांकेर घटना और धर्मांतरण को लेकर  कहा कि वहां जो घटनाक्रम हुआ, वह उचित नहीं था। हालांकि उन्होंने हिंदू समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए धन्यवाद भी दिया। भारत में कैंसर  से  ज्यादा खतरनाक है धर्मांतरण। उन्होंने कहा कि देश में यदि बांगलादेश जैसे हालात नहीं बनने देने हैं, तो यह समय बेहद महत्वपूर्ण है।

पं. शास्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिंदू समाज संगठित नहीं हुआ, तो बांगलादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ, वैसी स्थिति भारत और छत्तीसगढ़ के चौक-चौराहों पर भी देखने को मिल सकती है।उन्होंने आगे कहा कि भिलाई शिक्षा और उद्योग की नगरी है। यहां भारत को भव्य बनाने के सपने देखे जाते हैं।

 दूसरी ओर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि धर्मांतरण होना ही ठीक नहीं है। बहला-फुसलाकर धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। जबरदस्ती धर्मांतरण उचित नहीं है।


अन्य पोस्ट