रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र के छपोरा गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।अज्ञात लोगों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर उसके शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया। पहचान छिपाने और सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने की भी कोशिश की गई। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जली हुई हालत में शव देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना विधानसभा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफ?एसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच है। शव बुरी तरह झुलसा हुआ होने के कारण अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को खेत में लाकर जलाने की कोशिश की गई।
कलिंगा विवि की बिल्डिंग से कूदकर नाइजीरिया छात्र ने दी जान
रायपुर, 23 दिसंबर। कलिंगा यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरकर नाइजीरिया मूल के एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान सैम के रूप में हुई है।जो एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को यूनिवर्सिटी परिसर में सैम का एक अन्य विदेशी मूल की छात्रा से विवाद हुआ था। आरोप है कि सैम छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहा था, इसी दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड वहां पहुंच गया। बताया जाता है कि बॉयफ्रेंड को आते देख सैम वहां से भागने की कोशिश करने लगा और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से नीचे कूदकर निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी में इसे एक हादसा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना के बाद संबंधित छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड मौके से फरार हो गए थे। बाद में दोनों ने भिलाई थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। चूंकि घटना रायपुर जिले की है, इसलिए भिलाई पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी रायपुर पुलिस को दी। इसके बाद दोनों को मंदिर हसौद थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। छात्रों ने इसे आत्महत्या मनाने से इन्कार करते हुए जांच की मांग की है। थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सैम की मौत चार मंजिला इमारत से कूदने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


