रायपुर
मंदिर, मातृभूमि, मां भारती के है सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर एवं विशिष्ट पहचान इसे सहेज कर रखना है हमारा पवित्र धर्म-प्रीतेश गांधी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी/रायपुर, 10 जनवरी। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाने हुए भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने धमतरी के हृदय स्थल में स्थापित 800 वर्ष के प्राचीन मकेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की । गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश तथा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में मंडल स्तर पर सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों का पखवाड़ा आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया है। इसी के तारतम्य में उक्त अनुष्ठान को संपन्न करने के लिए इस मंदिर प्रांगण में प्रीतेश गांधी के साथ शहर के गणमान्य नागरिक तथा धर्म प्रेमी समाजसेवी एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए । इस अवसर पर प्रीतेश गांधी ने बताया कि विश्व पटेल पर भारत की अपनी विशिष्ट पहचान मंदिर ,माता, तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण के कारण है ।और इन्हीं तीनों भावनाओं को अपने में आत्मसात करते हुए देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के साथ ही देश के तीर्थ स्थलों को संरक्षित करते हुए संवर्धित करने का जो पुनीत कार्य किया है। वह इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। इस पूजा अनुष्ठान के अवसर पर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र जायसवाल,पिंटू यादव, नंदू लोधी आशा लोधी कुलेश सोनी गोमती चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सोमनाथ के प्राचीन मंदिर की तरह मकेश्वर महादेव मंदिर में लगा हुआ 200 साल पुराना विशालकाय घंटा में अंकित हिजरी सन से यह प्रतीत होता है कि यह मंदिर अति प्राचीन है इतिहास में उपलब्ध तथ्यों के अनुसार काशी विश्वनाथ से लाए हुए इस घंटे को बैलगाड़ी से यहां पहुंचाया गया था जिसमें से निकलने वाली ? की प्रतिध्वनि आज भी अद्भुत अलौकिक अद्वितीय धार्मिक वातावरण का निर्माण करती है और इसी के साथ ही भगवान सोमनाथ के मंदिर का अनुष्ठान श्री प्रीतेश गांधी भाजपा प्रदेश सह कार्यायल मंत्री द्वारा संपन्न किया गया।


