रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी। राज्यपाल रमेन डेका की अध्यक्षता में लोकभवन में राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की राज्य प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के हित मे कई निर्णय लिये गये। मृत्यु अनुदान राशि 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर में पदक पाने वाले भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को प्रदाय की जानी वाली अनुदान राशियों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। विधि संकाय में अध्यनरत बच्चों को प्रतिवर्ष 20 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए सीएसआर मद से भी सहयोग लेने की पहल की जाए। आजीविका मिशन के माध्यम से स्किल प्रशिक्षण दिलाकर स्व रोजगार की दिशा में पहल की जाए।
बैठक में संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ एवं सचिव समामेलित विशेष निधि, ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, विशिष्ट सेवा मेडल (से.नि), राज्य सैनिक बोर्ड ने छत्तीसगढ़ की गतिविधियों पर संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। इस बैठक मे अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, जनरल अफसर कमाडिंग, मध्य भारत क्षेत्र, लेफटिनेन्ट जनरल पदम सिंह शेखावत, अतिविशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, पीव्ही एसएसएम प्रतिनिधि रक्षा मंत्रालय एवं केन्दीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली, लेफटिनेन्ट कर्नल भरत यादव, अतिरिक्त महानिदेशक, पुनर्वास परिक्षेत्र मध्य कमान, लखनऊ ब्रिगेडिर्य, विकास बत्रा, ब्रिगेडियर तेजिन्दर सिंह बावा, कमाण्डर मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा, विशेष सचिव सचिव गृह रमेश कुमार शर्मा, विशेष सचिव वित्त चंदन कुमार, जनरल संजय शर्मा (से.नि), विंग कमाण्डर ए श्रीनिवास राव (से.नि), अतुल राइजादा एवं नितेश अग्रवाल उपस्थित थे।


