रायपुर
रायपुर, 23 दिसंबर। सफेमा के तहत् गांजा तस्कर राकेश वर्मा परिवार के 13 भूखंड जप्त किए गए हैं। इनकी कीमत 1.50 करोड़ रुपए आंकी गई है। राकेश मई में गिरफ्तार किया गया था। खरोरा पुलिस के अनुसार के धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में 7 माह पूर्व 20 मई को ग्राम छडिया में आरोपी मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश 40 साकिन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 4,18,410/- रूपये जप्त किया गया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को राकेश वर्मा पिता रूपू राम वर्मा उम्र 45 साल निवासी ग्राम खपरीडीहखुर्द थाना खरोरा जिला रायपुर का होना बताया गया था। आरोपी राकेश वर्मा फरार है। सफेमा कोर्ट मुम्बई के आदेश पर सफेमा के तहत राकेश वर्मा तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर ग्राम खपरीडीहखुर्द खरोरा में अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से अर्जित की गई अचल संपत्ति 13 प्लाट (भूमि) कीमती लगभग 1.5 करोड़ रूपए को जप्त किया गया।


