रायपुर
आंगनबाड़ी बच्चों को स्वेटर-कन्टोप स्कार्फ वितरित
23-Dec-2025 8:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर। कड़ाके की ठंड में जरूरत को देखते हुए सीनियर सिटीजंस वेलफेयर फोरम ने नवीन प्रायमरी स्कूल आंगनबाड़ी अवंतिविहार में छात्र, छात्राओं को स्वेटर, कन्टोप, उलन स्कार्फ वितरित किया।
फोरम अध्यक्ष प्रकाश सुरावधनीवार, उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सैफी,सचिव राजकुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष एच.एन.राणा, सं.सचिव चटर्जी, राकेश खरे,डॉ.श्रीमती शेषा सक्सेना, श्रीमती अनिता दुबे, एन.एल.गुप्ता, दिलीप बांगरे, सुरेश कामले उपस्थित हुए ।फोरम के प्रवक्ता सुरेश मिश्र ने बताया कि सभी बच्चे गरम वस्त्र पाकर बेहद खुश हुए। फोरम रायपुर हर वर्ष जरूरतमंद, बच्चों को,निर्धन लोगों को ठंड में गरम वस्त्र वितरित करते आ रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


