रायपुर
सफाई में बाधक पाटे तोड़े गए, दो भवन स्वामियों से 15 हजार जुर्माना भी
23-Dec-2025 8:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर। निगम के जोन 3 की टीम ने शहर के वार्ड 47 में जलविहार कॉलोनी में सफाई में बाधक पाटों को तोड़ा । इसी दौरान दो भवन स्वामियों पर सीएन्डडी वेस्ट मिलने पर कुल 15000 रूपए जुर्माना किया ।यह कार्रवाई जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह के निर्देशानुसार ईई सुशील मोडेस्टस, एई नरेश साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी, उप अभियंता अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में की गई।
इससे पहले सोमवार को इसी जोन की टीम ने अवैध प्रचार विज्ञापन चस्पा कर शासकीय सम्पति का विरुपण करने वाले 7 संस्थानों के संचालकों से कुल 11300 रूपए का जुर्माना वसूल कर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


