रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 दिसंबर। कबीर नगर पुलिस ने 4 वर्ष पहले महिला-बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो वायरल करने वाले मुंबई के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध धारा- 67(्र), 67(क्च) ढ्ढञ्ज ्रष्ह्ल दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी मोबाईल नंबर धारक रोशन अलमाला विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो 24.01.2022 को वायरल करना पाया गया कि एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली के टीप लाईन के अनुसार अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान, घटना के बाद से आरोपी फरार था, आरोपी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था की आरोपी को मुंबई में रहने की पता चलने से टीम रवाना होकर आरोपी को दबिश देकर पकड़ा गया। उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-रोशन अलमला उर्फ अमित पिता दालेया अलमला उम्र 26 वर्ष निवासी ई 602 अविनाश आशियाना फेस 04 थाना कबीर नगर रायपुर हाल 502 नेक्सस व्यू प्लाट नंबर 91 सेक्टर 06 करनघाडे पनवेल नवी मुंबई थाना करनघाड जिला रायगढ़ महाराष्ट्र।


