रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा व सचिवालय सेवा के 1 संयुक्त 19 उप सचिव व 17 अवर सचिव और 1 ओएसडी कुल 38 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इनमें 13 राप्रसे अफसर हैं। इसमें दोहरे प्रभार वाले कई अफसरों से अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। यह तबादले इसलिए भी अहम माने जा रहे हैं क्योकि एक माह पहले ही विकासशील ने मुख्यसचिव का पदभार संभाला था। राज्य के प्रशासनिक मुख्यालय के इन अफसरों के कामकाज की समीक्षा के बाद यह पहली सूची है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-5 व 8) की उप सचिव व राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अंशिका ऋषि पांडेय को परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। इसी प्रकार जीएडी कक्ष-13 के अवर सचिव मनरायखन भूआर्य को के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। इसी प्रकार संयुक्त सचिव राजीव अहिरे को कृषि विकास व जैव प्रौद्योगिकी, उप सचिव सूर्यकिरण तिवारी को पशुधन विकास व मछलीपालन, दुर्गेश कुमार वर्मा को योजना, आर्थिक व सांख्यिकी, लवीना पांडेय को चिकित्सा शिक्षा, अरुण कुमार मरकाम को ग्रामोद्योग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, भागवत प्रसाद जायसवाल नगरीय प्रशासन, को लोक निर्माण विभाग
रामप्रसाद चौहान समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त श्रीकांत गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, अंकिता गर्ग की श्रम विभाग के अतिरिक्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, डॉ. प्रभार से मुक्त, विभीर अगवाल उच्च शिक्षा ऋतु वर्मा सामान्य प्रशासन विभाग, सूरज कुमार साहू को सुशासन व अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, अन्वेष धृतलहरे को राजस्व विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, केके भूआर्य को सामान्य कर विभाग, शिवकुमार सिंह को वाणिज्यिक प्रशासन विभाग, कुसुम एक्का को गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, विजया खेस्स को ग्रामोद्योग, रविंद्र मेढ़ेकर को जल संसाधन, क्लेमेन्टीना लकड़ा को सामान्य प्रशासन विभाग में यथावत पदस्थ किया गया है। इसी तरह अवर सचिव वैभव क्षेत्रज्ञ को कृषि विकास व जैव प्रौद्योगिकी, ओएसडी पूनम सोनी को मुख्य सचिव कार्यालय, रूचि शर्मा को गृह विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, गौतम सिंह सुशासन व अभिहरण विभाग, नरणाम सिंह तंवर को कार्यकरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से युक्त, दीपशिखा भगत को गृह विभाग, अंजू सिंह को वाणिज्यिक कर कुमार पांडेय को मामान्य प्रशासन विभाग विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, हेमंत कक्ष-8 के अतिरिका प्रभार से मुक्त और गोरेलाल भूलार्य को सामान्य प्रश्वासन विभाग कक्ष-6 में पदस्थ किया गया है। इसी तरह अवर सचिव कैलाश नेताम को जन शिकायकत निवारण विभाग के अतिरिक्त परिवहन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से प्रभार से मुक्त, अरविंद खोब्रागड़े को मुक्त, विमल कुमार शांडिल्य को योजना, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग, कीर्तिवर्धन उपाध्याय को कृषि विकास व जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, कृष्ण लाल कश्यप उच्च शिक्षा विभाग के चौरागढ़े को ऊर्जा विभाग में पदस्थ व के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त, शोभरण सिंह अरूण हिंग्वे को उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।


