रायपुर
ठंड में जल संकट, जोन 9 दफ्तर घेरा लोगों ने
01-Dec-2025 8:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 दिसंबर। ठंड के इन दिनों में भी पेयजल समस्या से जूझ रहे पीएम आवास के निवासियों ने सोमवार को जोन 9 कार्यालय का घेराव किया । पीएम आवास 203 कॉलोनी के इन निवासियों का कहना है कि आवास आवंटन से लेकर आज तक जल संकट का समाऐ नहीं हो पाया है। उनका कहना था कि बिना पेयजल लाइन बिछाए कॉलोनी का निर्माण कर दिया गया था। इस सरकार में कॉलोनी की समस्या का हल नहीं हुआ है। सैकड़ों की भीड़ पानी दो या टैक्स का पैसा वापस करो का नारा लगाते रहे। जोन अधिकारियों ने जल्द हल का भरोसा दिलाया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


