रायपुर

यूपीएससी संयुक्त भर्ती परीक्षा 2414 ने नहीं दी
30-Nov-2025 9:04 PM
यूपीएससी संयुक्त भर्ती परीक्षा 2414 ने नहीं दी

रायपुर, 30 नवंबर। रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की में आयोजित कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2025 भर्ती परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 4347 अभ्यर्थियों में से 1933 ने ही परीक्षा दी। इससे पहले आज सुबह ही जिला कोषालय से प्रश्नपत्र वितरीत किए गए। और दोपहर सभी उत्तर पुस्तिकाएं जमा की गई। किसी भी केन्द्र से किसी व्यवधान की खबर नहीं।


अन्य पोस्ट