रायपुर

तीन लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज
29-Nov-2025 7:54 PM
तीन लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज

रायपुर, 29 नवम्बर। उरला थाना इलाके में एक ही दिन में तीन नाबालिगों का अपहरण हो गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने किशोरियों को बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने थाना जाकर लडकी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों मामलों में धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

न्यू राजेन्द्र नगर निवासी भरत मारकण्डे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 12 वर्षीय पत्री 28 नवंबर को दोपहर करीब 1:40 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो नहीं लौटी। एक अन्य मामले में सुभाष चौक निवासी झुमुक कोसले की 13 साल की पुत्री दोपहर घर से निकली और उसका भी कोई पता नहीं चला। परिजनों द्वारा रिश्तेदारों व आसपास तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला।  पश्चिम बंगाल निवासी, वर्तमान में उरला में निवासरत तपन कर्मकार ने ने भी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट