रायपुर
नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी, स्कूल-कॉलेजों में भी चलेगा अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवम्बर। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद आवारा कुत्तों को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग हरकत में आया है। विभाग ने सभी निगमायुक्त, पालिकाओं नपं के सीएमओ को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके तह पूरे राज्य में आवारा कुत्तों के टीकाकरण का अभियान चलाया जाना है। इस पर
मुख्य सचिव ने 14 नवंबर को बैठक में ये निर्देश दिए थे। इसके अनुसार सभी
निकायों को एक सप्ताह के भीतर अपनी क्षेत्रीय सीमाओं में स्थित सभी शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल, स्टेडियम, बस स्टैण्ड एवं खेल संस्थान की पहचान क छ: सप्ताह की समय-सीमा में संबंधित विभागों/संस्थानों के माध्यम से परिसर में फेंसिग, बाऊंड्रीवॉल, गेट, अन्य अधोसंरचना का निर्माण करना होगा।
जिससे संस्था में आवारा कुत्तों के प्रवेश पर रोक लगाया जा सके। सभी चिन्हित संस्थानों के निरीक्षण के लिए समस्त नगरीय निकाय स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाए।
प्रत्येक नगरीय निकाय में आवारा कुत्तों के लिये सुविधा युक्त आश्रय स्थल बनाये जाने तथा पुराने शासकीय भवन/बाड़ा को अस्थायी आश्रय स्थल के रूप में चिन्हांकित किया जावे अथवा आवश्यकतानुसार लो-कॉस्ट अस्थायी आश्रय स्थल बनाया जावें। उक्त आश्रय स्थल में नोटिस बोर्ड प्रदर्शित कर फोटोग्राफ लिया जावें। संस्थाओं के परिसर में पाए जाने वाले प्रत्येक आवारा कुत्ते को तुरंत हटाने और पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 के अनुसार, नसबंदी और टीकाकरण पश्चात् निर्दिष्ट आश्रय स्थल में स्थानांतरित करे या अन्यत्र छोडे जावे। किसी भी स्थिति में उसी स्थान पर वापस न छोडा जावे।इन निकाय में आवारा कुत्तों के लिये आबादी से दूर सुविधायुक्त आश्रय स्थल बनाया जावें। निकाय क्षेत्र में पशु चिकित्सालय केम्पस में भी उपयुक्त स्थान/भवन होने पर उसे आश्रय स्थल हेतु चिन्हांकित किया जावें। आक्रामक व्यवहार, काटने वाली प्रवृत्ति, बीमार कुत्तों तथा संस्थानों से पकड़े गये कुत्तों का ही आश्रय स्थल में व्यवस्थापन किया जावें तथा कुत्तो को पकडऩे तथा आश्रय स्थल में देखभाल रहें. इसकी निगरानी सुनिश्रित किया जायें। बेल जायें। खेल विभाग एवं अन्य विभाग के स्टेडियम स्पोर्ट काम्प्लेक्स में संबंधित विभाग से समुन्द्रा कर निगरानी की व्यवस्था किया जावे।बस स्टैंड, डिपो परिसर में आधार कृत्तों के निवास या आवागमन को रोकने नियमित निरीक्षण, व्यापक सुरक्षा, रख-रखाव तथा उचित अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली लागू कर साफ-सफाई किया जायें।
स्कूल/शैक्षणिक संस्थानो के छात्रों और कर्मचारियों को जानवरों के आसपास सावधानी बरतने, कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार, एंटी रेबीज टीकाकरण प्रोटोकॉल आदि के संबंध में शिक्षा विभाग से समन्वय कर कार्यवाही किया जावें। नगरीय निकाय के अधीन स्टेडियम स्पोर्ट काम्पलेक्स में आवारा कुत्ते परिसर में प्रवेश नहीं करे व वहाँ नहीं रहें, इसकी निगरानी सुनिश्चित किया जावें। खेल विभाग एवं अन्य विभाग के स्टेडियम/स्पोर्ट काम्प्लेक्स में संबंधित विभाग से समन्वय कर निगरानी की व्यवस्था किया जावें।


