रायपुर

गुपचुप वाले से जबरन वसूली, शराब के लिए भाइयों के बीच विवाद
29-Nov-2025 7:50 PM
गुपचुप वाले से जबरन वसूली, शराब  के लिए भाइयों के बीच विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 नवम्बर। राजधानी के उरला, देवेंद्र नगर और तिल्दानेवरा इलाके में बीते दिनों मारपीट, धमकी और जबरन वसूली का मामला सामने आया है। इस बीच शराब के लिए भाइयों के बीच विवाद, गुपचुप ठेले वाले से अवैध वसूली और दो लडक़ों को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने हाथ मुक्का और डण्डे से हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक उरला के नगरगांव वार्ड नंबर 5 में शराब पीने के विवाद को लेकर बीती रात भाइयों के बीच मारपीट हो गई। इसकी रिपोर्ट ललीत निषाद ने थाना में दर्ज कराई। उसने बताया कि इंदल कुमार निषाद अपने पड़ोसी रामगोपाल वर्मा के साथ मिथुन दुकान के पास शराब पी रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

रात 10 बजे रामगोपाल वर्मा अपने भाई जीवन वर्मा के साथ इंदल निषाद के घर के बाहर पहुंचकर उसे गाली-गलौज कर अपने घर के सामने ले गया और मारपीट करने लगा। इसी दौरान रामगोपाल ने किसी धारदार चीज से इंदल निषाद के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी जागृति निषाद और मां रजनी निषाद के साथ भी आरोपियों ने मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर पंडरी टेक्सटाइल मार्केट गेट नंबर 5 में गुपचुप विक्रेता पर अवैध वसूली करने की कोशिश और विरोध करने पर हमला करने का मामला हो गया। जय भवन के पीछे माता गैरेज गली में रहने वाले मंगल कुशवाहा अपने ठेले पर मौजूद था। इस दौरान वहीं पर प्लाजो-स्वेटर की दुकान लगाने वाला सचिन शर्मा उसके ठेले पर आया और शराब पीने के लिए  पैसा मांगने लगा। पैसे देने से मना करने पर सचिन शर्मा ने गाली-गलौज कर पास पड़े डंडे से मंगल के  सिर पर वार कर दिया।

इधर तिल्दानेवरा इलाके के ग्राम सिनोधा के खेल मैदान के पास नितीन साहू और कृष्णा के साथ  ग्राम खपरीकला के पंकज निषाद, नीरज ध्रुव और उसके अन्य साथियों ने नितीन के साथ गाली गलौज कर हाथ-मुक्का और कड़ा से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों को चोट आई।  पुलिस ने तीनों मामले में मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट