रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 नवम्बर। बहन के साथ छेड़छाड़ से मना और विरोध करना भाई पर भारी पड़ा। चार बदमाशों ने उस पर हमला कर कर दिया। युवक के शरीर पर कई संघातिक चोटें आईं हैं। घटना शुक्रवार रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक रौनक तांडी अपनी बहन के साथ घर के पास ही किसी काम से निकला हुआ था। इसी दौरान क्षेत्र के ही बदमाश हर्ष सोनी, नवीन सोनी, रैंबो सैंदरे और ईशान दीप ने युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। रौनक ने इसका विरोध किया और बदमाशों को फटकार लगाई। विरोध से नाराज होकर उन चारों ने पहले युवक के साथ गाली-गलौज की, फिर अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया।और फरार हो गए।इस हमले में रौनक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव आए हैं। स्थानीय लोगों ने कोतवाली को सूचना दी और रौनक को पास के अस्पताल पहुंचाया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। डॉक्टरों के अनुसार युवक के हाथ, सीने और पीठ पर चाकू के कई निशान हैं। पुलिस ने फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। चारों आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों की शिकायतें मिल चुकी हैं।
दो दिन पहले ही एएसपी ने सभी पुराने चाकूबाजों की परेड लेकर चेतावनी भी दी थी। उसके बाद
राजधानी में हाई अलर्ट के दौरान इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि इलाके में असामाजिक तत्वों का शाम के बाद आए दिन जमावड़ा देखने को मिलता है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों पर हत्या के प्रयास, छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।


