रायपुर

साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित
24-Nov-2025 7:24 PM
साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवंबर। माँ कर्माधाम  कर्मा मन्दिर परिसर रायपुर में रविवार को साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि,पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता  डा नीरेन्द्र साहू,  शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष केशव राम साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण लाल साहू ने  की। कार्यक्रम में सभापति रघुनाथ साहू, उपाध्यक्ष रामबगस साहू, किरण साहू, याद राम साहू कार्यकारी अध्यक्ष, , पी के साहू, पवन कुमार साहू, देव कुमार, दाऊ लाल, सोमनाथ, अजय साहू, तोषण साहू, अश्वनी साहू उपाध्यक्ष, किरण साहू, सावित्री, सीमा साहू, इंदिरा साहू, गायत्री, रुखमनी, वंदना, तोरण साहू कोष अध्यक्ष, गोपी साहू,  परिक्षेत्र अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी उपस्थित हुईं।. ग्रामीण  विधायक  मोती लाल साहू ने परिचय सम्मेलन की विस्तार से जानकारी दी । विधायक संदीप साहू , डिपेश साहू विधायक, एवं समस्त निगम बोर्ड के स्वजीय सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी संगठन सचिव अश्वनी साहू ने दिया।


अन्य पोस्ट