रायपुर
महामाया मंदिर को कीटनाशक मशीन दान
22-Nov-2025 6:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 नवंबर। श्री महामाया देवी सार्वजनिक न्यास समिति के पाटन जाम गांव में कृषि भूमि के उपयोग के लिए एक कीटनाशक दवा छींटने वाली मशीन दान किया। यह मशीन रमेश साहू टाइल्स ठेकेदार ने अपनी पुत्री कुमारी लावण्या साहू के नाम पर दान दिया है। आज विधिवत नवीन मशीन का पूजा अर्चना की गई। जिसमें न्यास समिति के वरिष्ठ सदस्य शेखर दुबे, सचिव दुर्गा प्रसाद पाठक, मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा, दानदाता रमेश साहू, सीया राम यदु, संजय शुक्ला, भावेश शुक्ला, शैलेंद्र शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, मुकेश दुबे आदि उपस्थित थे।
पूजन कार्य पुजारी पं लक्ष्मीकांत पांडे,विवेक पुराणिक ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


