रायपुर
एक लाख का पर्स चोरी
08-Nov-2025 8:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 नवंबर। गुढिय़ारी के ओशो भवन में जारी विवाह समारोह से अज्ञात चोर एक लाख रुपए नगद भरा पर्स ले भागा। पुलिस भवन के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार यह चोरी दो दिन पहले गुरुवार की रात हुई।जहां विवाह समारोह के दौरान भवन के लान में एक कुर्सी में रखा पर्स अज्ञात चोर ले भागा। पर्स में एक मोबाइल फोन और एक लाख रुपए नगद थे। काफी देर तक तलाशी के बाद पता न चलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। स्मृति नगर दुर्ग चौहान ग्रीन वैली निवासी नितेश राजपूत ( 37) की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


