रायपुर

कांग्रेसी अब खून के प्यासे हो गए हैं- अजय, इतनी हल्की बातें नहीं करनी चाहिए -टीएस
07-Nov-2025 7:25 PM
कांग्रेसी अब खून के प्यासे हो गए हैं- अजय, इतनी हल्की बातें नहीं करनी चाहिए -टीएस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 नवंबर। पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के कल के बयान और मस्तूरी गोली कांड को लेकर पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसी अब एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं।कांग्रेस अब मौखिक लड़ाई से ऊपर उठ गई है।कांग्रेस नेताओं की बीच लड़ाई अब खूनी हो गई है मस्तूरी में एक कांग्रेसी ने दूसरे कांग्रेसी को गोली मारी ।  उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव के पास तो लाइसेंसी हथियार भी है।

अग्रवाल, सिंधी समाज की मांग पर अमित बघेल की गिरफ्तारी पर कहा कि हिंदुस्तान में द्वेषपूर्ण शब्दों का कोई स्थान नहीं है। छग में छत्तीसगढ़ी,छत्तीसगढिय़ा के जनक भूपेश बघेल है। द्वेष भूपेश बघेल के शब्दों के कारण निकला है।माधवराव सप्रे दमोह से आकर छत्तीसगढ़ मित्र निकाले।क्या सप्रे को छत्तीसगढिय़ा या गैर छत्तीसगढिय़ा मानेंगे? देश और प्रदेश के निर्माण में सभी की भूमिका है।

अजय के बयान पर श्री सिंहदेव ने कहा कि अजय को इतनी हल्की बातें नहीं करनी चाहिए। कभी कभी लगता है कि अजय पर एफआईआर कराऊं।


अन्य पोस्ट