रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। विश्व साइबर सुरक्षा माह के समापन सत्र में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार के मार्गदर्शन में वीसी के माध्यम से मुख्यालय एवं राज्य बिजलीघरों के प्रमुखों एवं उच्च अधिकारियों को साइबर सुरक्षा जनजागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री कटियार ने कहा कि आईटी विभाग की सतत् निगरानी और साइबर संकट प्रबंधन संयंत्र के गठन से हमारे सिस्टम एवं बिजलीघर सुरक्षित हैं।
इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा पॉवर पाइंट के माध्यम से जनरेशन कंपनी में साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ और सख्त बनाने हेतु प्रयासों की समीक्षा, मुुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर साइबर सुरक्षा के लिए संगठनात्मक संरचना एवं क्रियान्वयन, प्रबंधन स्तर की निगरानी एवं बिजलीघरों मे साइबर जोखिम जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी गई। इस कार्य के लिए कटियार ने ईडी ओएंडएम एमएस कंवर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता गुलाब गंगवानी, श्रीमती अमिता बारा, महेन्द्र देवांगन और पूरी टीम को बधाई दी।


