रायपुर

एक सडक़ बन गई, न पार्षद को पता, न रहवासियों को
30-Oct-2025 8:18 PM
एक सडक़ बन गई, न पार्षद को पता, न रहवासियों को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अक्टूबर। जोन 8 के वार्ड 2 में कबीर नगर फेस-1 में बनी  एक सडक़ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस पर डेढ़ करोड़ खर्च हुए हैं। जानकारों का कहना है कि यह सडक़ एक निजी कालोनी के लिए निगम ने अपने  फंड से बनाया है वहीं निगम इससे इन्कार कर रहा है। इस पर कल निगम के स्पष्टीकरण जारी करने के बाद वाट्सएप ग्रुप में क?ई तरह की बातें सामने आई हैं।

जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल ने जानकारी दी है कि कबीर नगर मस्जिद के पास की सडक़ है।उक्त सडक़ का निरीक्षण कर आसपास के रहवासियों से के अनुसार उक्त सडक़ लगभग दो वर्ष से निर्मित है। वहीं एक अन्य सडक़ एकता चौक के पास की है । इन दोनों सडक़ों का निर्माण जोन 8 द्वारा नहीं किया गया है।

सचदेवा स्कूल के सामने लगभग 15 से 20 मीटर सीसी रोड का सरफेस क्षतिग्रस्त होने पर अनुबंधित ठेकेदार शैलेन्द्र कुमार तिवारी तिवारी ट्रेडर्स को  दो नोटिस जारी कर  तत्काल बनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। ठेकेदार तिवारी ने दीपावली और छठ पूजा अवकाश उपरांत  निर्माण की  लिखित सहमति दी है।अन्यथा  एसडी और एफडीआर राजसात करने की स्पष्ट चेतावनी दी गयी है।

  इसके बाद यह प्रश्न उठता जा रहा है कि जोन  अधिकारी इस अवैध प्लॉटिंग में सडक़ नहीं बनाने की बात कह रहे हैं तो इसे तोड़ा क्यों नहीं जा रहा है। भूमाफिया की इतनी हिम्मत की अवैध प्लाटिंग में  लगभग50-50 मीटर की दो चौड़ी सडक़ें बना दी और चौकने वाली बात की जोन के अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । बाकी जोन की तरह यहां अवैध प्लाटिंग में बनी अवैध सडक़ को रॉक ब्रेकर से पूरी तरह तोड़ा जाएगा ।सबसे बड़ा विरोधाभास यह की पार्षद , जोन अध्यक्ष, स्थानीय लोग सभी इसे निगम द्वारा बनाये जाने की पुष्टि कर रहे हैं पर निगम के अधिकारी मना कर रहे हैं । इतना ही नहीं जिसके घर के सामने सडक़ बनी उन्हें ही पता नहीं की सडक़ बनने तक और उसके बाद किन अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

निगम सूत्रों के अनुसार किसी सडक़ के फंड से ही इस सडक़ का निर्माण किया गया है बस अंतर इतना है की इसका भुगतान नहीं हुआ है इसलिए बिल बनाने वाले बच गए । अब जब जोन के अधिकारी इसे अवैध प्लाटिंग की बिना ले आउट सडक़ें बता रहे हैं तो यह तोड़ भी दी जाएगी कार्रवाई का इंतजार रहेगा।


अन्य पोस्ट