रायपुर
चाकू लहरा रील्स वायरल करने वाले अब जेल में
28-Oct-2025 7:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अक्टूबर। धरसींवा पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। इन लोगों ने दो दिन पहले चाकू लहराते हुये वीडियो/रील्स बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में वायरल किया गया था। इनसे कुल 7 धारदार चाकू जब्त किए गए हैं। इन्हें 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी:-चंद्रशेखर पाल 18 नगर पंचायत कुरा , गौरव उर्फ अमन साहू 18 कुरा, पीयूष रजक 18 वार्ड 08 कुरा ,समीर साहू 20 कुरा अर्जुन कुमार साहू 18 वार्ड 07 कुरा ,शुशांक नामदेव उर्फ समर देवांगन 18 साल वार्ड 08 कुरा, अर्जुन यादव 20 वार्ड 12 कुरा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


