रायपुर

इंद्रमोहिनी नैयर का निधन
24-Oct-2025 4:56 PM
इंद्रमोहिनी नैयर का निधन

रायपुर, 24 अक्टूबर। समता कॉलोनी रायपुर निवासी श्रीमती इंद्रमोहिनी  नैयर (पत्नी स्व.  रमेश नैयर) (85 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया। 

वे संजय और संदीप नैयर की मां थी। उनका अंतिम संस्कार रविवार, 26 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा।


अन्य पोस्ट