रायपुर
राजिम रायपुर मेमू ट्रेन से गिरकर युवक घायल
06-Oct-2025 8:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर। अभनपुर के निकट मानिकचौरी रेलवे स्टेशन पर राजिम रायपुर मेमू ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक घायल हो गया। उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गोबरा नवापारा नगर के भोईपारा निवासी पारस कंडरा अपने परिवार के साथ रायपुर आने मेमू ट्रेन में सवार हुआ था। राजिम में टिकट न ले पाने से उसने बिना टिकट यात्रा शुरू की। जब ट्रेन मानिकचौरी स्टेशन पहुंची, तो पारस टिकट लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा. इस दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी, और ट्रेन पकडऩे की कोशिश में वह फिसलकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैरों में चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। पारस मूल रूप से दुर्ग का निवासी है और इन दिनों अपने साढ़ू के घर नवापारा में रहकर काम कर रहा था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


