रायपुर

नवरात्रि पर एटी ज्वैलर्स में 5 से 50 हजार तक की छूट
29-Sep-2025 5:51 PM
नवरात्रि पर एटी ज्वैलर्स में 5 से 50 हजार तक की छूट

खुशियों की दिवाली, ज्वेलरी एटी वाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर। नवरात्रि के अवसर पर अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स के फ्लैगशिप स्टोर एसबी बाय एटी, सदर बाजार ने ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट का ऑफर्स  पेश किया है।

यह छूट गोल्ड, डायमंड और पोल्की ज्वेलरी पर  दी जा रही है। संचालक सौरभ बरडिया ने बताया कि इस बार  50,000 तक की छूट-125 ग्राम एवं उससे अधिक की खरीदारी पर, 35,000 तक की छूट-100 ग्राम एवं उससे अधिक की खरीदारी पर, 25,000 तक की छूट-75 ग्राम एवं उससे अधिक की खरीदारी पर10,000 तक की छूट-35 ग्राम एवं उससे अधिक की खरीदारी पर, 5,000 तक की छूट- 20 ग्राम एवं उससे अधिक की खरीदारी पर दी जा रही है। यह ऑफर केवल 2 अक्टूबर तक  उपलब्ध है। ग्राहकों के लिए 68 वर्ष से भरोसे की ज्वेलरी अनुपचंद तिलोचनद ज्वैलर्स सदैव अपने ग्राहकों को न सिफऱ् बेहतरीन डिज़ाइन बल्कि शुद्धता और पारदर्शिता के साथ ज्वेलरी उपलब्ध कराते आए हैं।


अन्य पोस्ट