रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। जीएसटी रिफॉर्म बचत उत्सव मनाने भाजपा के प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन विधायक मोतीलाल साहू चैंबर के साथ सभी नेता थोक बाजार डूमर तराई पहुंच कर व्यापारियों से मुलाकात की।
श्री जैन ने उनसे कहा 90 प्रतिशत घरेलू उपयोग की वस्तु की टैक्स कम हुई है ग्राहक के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है। चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी ने कहा बड़ा उत्साह है व्यापारियों में। और हम सब व्यापारीग आभारी है मोदी सरकार के।
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा लगातार रायपुर जिला भाजपा की टीम हर दुकान में जाकर स्टीकर लगा रही है और बचत उत्सव हर बाजार में मनाया जा रहा है। राधाकृष्ण सुंदरानी तनेश आहूजा डूमरतराई थोक बाजार अध्यक्ष प्रेम पाहुजा गोविंद माहेश्वरी राम मंधान रतन अग्रवाल प्रशांत गुप्ता प्रताप पोपटानी त्रिलोक संगतानी धनेश मटलानी रितेश वाधवा हरीश नारिसघनी उपस्थित थे।


