रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर। पिछले दिनों मेकाहारा से एक खबर आई थी कि एक विदेशी युवती के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद यहां के इलाज को विदेशी भी सराहने लगे हैं।कल उसी मेकाहारा में एक विदेशी युवक की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक का नाम सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले 22 बताया गया है। जो साउथ अफ्रीकी मूल का था। युवक रायपुर में मेट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने आया था ।मुंबई एयरपोर्ट पर मृतक का
बैग चोरी हुआ था ।बैग में मानसिक रोग की दवाईयां होने की जानकारी आ रही है। और3 दिन से परिजनों का काल नहीं उठा रहा था।
यह भी कहा जा रहा है कि मुंबई में मानसिक रोगी की हरकते करते हुए कई वीडियो वायरल हुए थे ।साउथ अफ्रीकन एंबेसी के निर्देश पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन लेकर आंबेडकर अस्पताल
19 सितंबर को पहुंचा था । और 22 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। एंबेसी को सूचना दे दी गई।देवेंद्र नगर पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में वस्तु स्थिति जानने मेकाहारा के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर से संपर्क करने की एकाधिक बात उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।


