रायपुर

363 भवन स्वामियों के 15.20 लाख राजसात
20-Sep-2025 6:47 PM
363 भवन स्वामियों के 15.20 लाख राजसात

रायपुर, 20 सितंबर। वर्ष 2012 से 2015 के मध्य जोन-7 के 62 भवन भूमि स्वामियो की अपने भवन भूमि में रैन वाटर स्थापित सिस्टम स्थापित करने भवन निर्माण अनुज्ञा प्राप्त करते समय 11.4 लाख को राजसात  की गयी है। इसी तरह से शनिवार को जोन-9 के वार्डों में 301 भवन व्यामियों के द्वारा जमा रकम 4.16 लाख रूपए को भी राजसात किया गया है। इन सभी ने 2012 से 2017 तक की अवधि में रेन वॉटर सिस्टम लगाने यह रकम जमा की थी।


अन्य पोस्ट