रायपुर
ड्रंक एंड ड्राइव, पखवाड़े भर में 91 पर कार्यवाही
18-Sep-2025 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 सितंबर। ट्रैफिक पुलिस का ड्रंक एण्ड ड्राइव के खिलाफ अभियान जारी है। डीएसपी सतीष ठाकुर एवं गुरजीत सिंह के नेतृत्व में बीती रात 11 से 2 तक अभियान चलाया गया। विगत 15 दिनों के भीतर ड्रंक एण्ड ड्राइव पर विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान 91 वाहन चालक पकड़े गये, जिसमें दो पहिया चालक 32, कार चालक 45, माल वाहक 11 एवं ई रिक्शा /ऑटो चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत न्यायालय पेश किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


