रायपुर
खंडेलवाल जैन मंदिर में शनि अमावस्या मनाई गई
24-Aug-2025 5:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त। श्री खंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में शनि अमावस्या मनाई गई। सन्मति नगर, फाफाडीह स्थित श्रीखंडेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में बड़े धार्मिक माहौल में शनि अमावश्या मनाई गई ।श्री प्रात: 6,30 बजे मंदिर स्थित चौबीसी में 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान का जलाअभिषेक किया गया ।अरविंद सुरेश पाटनी नेपंचायत के प्रचार सचिव अतुल गोधा ने बताया कि प्रथम कलश के पुण्यार्जक श्रीमती देउ बाई, जगदीश चंद चंद्रभान बाबूलाल गोधा परिवार एवं शांति धारा दुलीचंद अरविंद अजय पहाडिय़ा परिवार ने की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


