रायपुर
मलांजकुड़ुम जलप्रपात गए रायपुर के एक युवक की मौत
17-Aug-2025 7:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 अगस्त। वीकेंड पिकनिक मनाने कांकेर के मलांजकुड़ुम जलप्रपात घूमने गए रायपुर के पांच युवकों में से एक की मौत हो गई। एक दर्दनाक हादसे में वाटरफॉल में एक युवक की फिसल नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।मृतक अपने दोस्तों के साथ यहां घुमने के लिए आया था। जानकारी के मुताबिक, रायपुर से गोपाल चंद्राकर और उसके 5 दोस्तों शनिवार को मलांजकुड़ुम वाटरफॉल पहुंचे थे।इसी दौरान गोपाल डेंजर जोन में चला गया और चिकने पत्थर में पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा।युवक के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी,लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू नहीं हो सका।रविवार सुबह नगर सेना और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर युवक का शव बरामद किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


